Home देश-दुनिया रात को कमरे में अकेले थे देवर-भाभी, ये करते हुए बना रहे थे VIDEO, हो गया कांड

रात को कमरे में अकेले थे देवर-भाभी, ये करते हुए बना रहे थे VIDEO, हो गया कांड

by admin

ग्वालियर(ए)। ग्वालियर में रील बनाने की सनक एक बड़े हादसे की वजह बन गई। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के दौरान एलपीजी गैस से स्पेशल इफेक्ट देने की कोशिश में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में एक युवक और एक महिला 90% तक झुलस गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित “द लेगेसी प्लाजा” नाम की 7 मंजिला इमारत में हुई। मंगलवार रात 2 बजे फ्लैट में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे पूरा फ्लैट तबाह हो गया। धमाके की आवाज से आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत बाहर आ गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

रील बनाते समय हुआ हादसा

जांच में पता चला कि अनिल जाट और रंजना जाट नाम के दो लोग फ्लैट में रील बना रहे थे। वीडियो में धुएं का स्पेशल इफेक्ट देने के लिए उन्होंने गैस सिलेंडर से कमरे में एलपीजी गैस भर दी थी। जैसे ही उन्होंने वीडियो बनाने के लिए हैलोजन लाइट ऑन की, तो स्पार्क हुआ और ब्लास्ट हो गया।

बुरी तरह झुलसे दोनों लोग

इस हादसे में अनिल और रंजना के कपड़ों में आग लग गई और वे बुरी तरह जल गए। बिल्डिंग के अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हैं।

पुलिस कर रही कार्रवाई

पुलिस ने उनके मोबाइल से कुछ वीडियो बरामद किए हैं, जिससे साबित हो रहा है कि यह हादसा उनकी लापरवाही से हुआ। इसलिए पुलिस ने दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। यह हादसा एक बड़ा सबक है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग वीडियो बनाने के चक्कर में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है।

Share with your Friends

Related Posts