Home देश-दुनिया सुबह-सुबह कांपी धरती : कोलकाता, रांची सहित कई शहरों में भूकंप के झटके, 5.1 रही तीव्रता, मचा हड़कंप

सुबह-सुबह कांपी धरती : कोलकाता, रांची सहित कई शहरों में भूकंप के झटके, 5.1 रही तीव्रता, मचा हड़कंप

by admin

कोलकाता(ए)। कोलकाता में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी और 91 किलोमीटर गहराई में था। कोलकाता के पास भूकंप की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। भूकंप के झटकों से लोगों में थोड़ी देर के लिए दहशत फैल गई। गनीमत रही कि किसी के भी क्षति या हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Earth trembled early in the morning: Earthquake tremors in many cities including Kolkata, Ranchi, intensity was 5.1; created a stir : वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा ओडिशा में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर कुछ जिलों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। के झटके विशेष रूप से राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप, बारीपदा, संबलपुर, अनुगुल, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और बालेश्वर में महसूस किए गए।

इससे पहले, रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.7 थी। इसका केंद्र मंडी क्षेत्र में 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर पर था। सुंदरनगर क्षेत्र में किआर्गी के पास भूकंप 7 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। मंडी जिला भूकंपीय क्षेत्र 5 में आता है, जो कि उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है।

Share with your Friends

Related Posts