56
राजनांदगांव। CG Police Physical Test: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने राजनांदगांव रेंज के अंतर्गत जिला पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए पीईटी और पीएसटी की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 26 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को पंजीकृत फोन नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजे जा रहे हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 5967 पदों पर भर्ती करना है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2024 को शुरू हुई और 6 मार्च, 2024 को समाप्त हुई।