Home छत्तीसगढ़ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

by admin

भिलाई। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते हुए जमानत मिल गई है। वे बलौदा बाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त से रायपुर जेल में बंद थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए राहत दी, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बलौदा बाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद वे जेल में थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत को मंजूरी दे दी है, और वे अब जेल से बाहर आ सकेंगे। इस निर्णय के बाद से राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव रायपुर की जेल में बंद है। अब उन्हें जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के बाद जमानत के निर्देश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि स्थानीय प्रक्रिया के बाद शुक्रवार शाम तक देवेंद्र यादव रायपुर जेल से बाहर आएंगे।

Share with your Friends

Related Posts