Home देश-दुनिया सीबीएसई ने पेपर लीक की सभी बातें को बताया निराधार, कहा- अफवाह पर ध्यान न दें छात्र

सीबीएसई ने पेपर लीक की सभी बातें को बताया निराधार, कहा- अफवाह पर ध्यान न दें छात्र

by admin

नईदिल्ली(ए)। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के बीच कुछ शरारती तत्वों ने पेपर लीक की बात फैलाने की कोशिश की है। हालांकि सीबीएसई के अधिकारियों ने इन बातों पर तुरंत लगाम लगाते हुए बताया कि पेपर लीक की सभी बातें पूरी तरह से निराधार और झूठी हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह केवल एक अफवाह है और छात्रों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों से कहा है कि वे केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें। साथ ही अधिकारियों ने यह भी सलाह दी है कि छात्र किसी भी असत्यापित स्रोत से आने वाली जानकारी या सोशल मीडिया की अफवाहों पर विश्वास न करें।

सोमवार 17 फरवरी को देश भर में सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के लिए फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा) की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा के लीक होने के विषय में अफवाह फैलाने की घटना सामने आई। इसकी जानकारी मिलने पर बोर्ड ने पेपर लीक होने के दावों को पूरी तरह से निराधार बताया।

बोर्ड के मुताबिक, यह हरकत छात्रों और अभिभावकों के बीच अनावश्यक दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई है। इस पर अब बोर्ड पुलिस व अन्य प्रशासनिक एजेंसियों की मदद से कार्रवाई करेगा। सीबीएसई का कहना है कि बोर्ड ने परीक्षाओं के निष्पक्ष संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की है। केवल कुछ बेईमान तत्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक की अफवाह फैला रहे हैं।

Share with your Friends

Related Posts