Home देश-दुनिया राजस्थान के इन गांवों में अब नहीं बजेगा DJ, उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, जानिए क्या है वजह

राजस्थान के इन गांवों में अब नहीं बजेगा DJ, उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, जानिए क्या है वजह

by admin

उदयपुर(ए)।  बांसवाड़ा जिले के 14 गांवों में अब शादी समारोहों में डीजे की धुन नहीं सुनाई देगी। यह कदम बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव और सामाजिक विवादों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

वाल्मीकि एकता भील समाज की पहल को सराहा गया है, जिसने इन गांवों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इन गांवों के पंचों ने लोहारिया और मोटागांव थानों में डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा है।

  • समाज ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय

ज्ञापन में कहा गया है कि डीजे बजाने से कई बार सामाजिक विवाद उत्पन्न होते हैं और बच्चों की पढ़ाई में भी रुकावट आती है। इस कारण समाज ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि अब किसी भी व्यक्ति द्वारा शादी में डीजे बजाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समाज ने पुलिस को यह निर्देश भी दिया है कि यदि किसी व्यक्ति ने डीजे बजाया, तो उसे तब तक छोड़ा न जाए जब तक समाज की सहमति न मिले। ज्ञापन देने वालों में वाल्मीकि एकता भील समाज के अध्यक्ष रामलाल कलासुआ, सचिव रणछोड़ लाल बुज और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • इन गांवों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध

जिन गांवों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें भीमपुर, नागनसेल, सिंगपुरा, चिरावाला गड़ा, भुवासा, वंदैया, सज्जन सिंह का गड़ा, आखे पानजी का गड़ा, आसन, खाखरीया गड़ा, लीलाऊआ गड़ा, तोरना, दलजी का गड़ा, डालिया शामिल है।

Share with your Friends

Related Posts