Home देश-दुनिया अक्षय तृतीया आज, सोना-चांदी खरीदने के लिए मिलेगा बस इतना समय, जानें पूजा विधि सहित अन्य जानकारी

अक्षय तृतीया आज, सोना-चांदी खरीदने के लिए मिलेगा बस इतना समय, जानें पूजा विधि सहित अन्य जानकारी

by admin

नईदिल्ली(ए)। Akshaya Tritiya 2025 LIVE Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Gold Purchase Muhurat, Maa Lakshmi Aarti : अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। हर साल बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाते हैं। इस दिन बिना कोई मुहूर्त देखे शुभ और मांगलिक काम किए जा सकते हैं। इस साल की अक्षय तृतीया काफी खास है, क्योंकि ग्रहों की स्थिति के हिसाब से गजकेसरी, मालव्य, लक्ष्मी नारायण, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ अक्षय योग का निर्माण हो रहा है।  इस शुभ योगों में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति हो सकती है। घर में सुख-शांति के साथ-साथ अथाह पैसे की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के मौके पर कब खरीदें सोना-चांदी सहित अन्य चीजें। इसके साथ ही जानें पूजा विधि, मंत्र, कथा, क्या करें, क्या नहीं सहित अन्य जानकारी…

अक्षय तृतीया 2025 तिथि (Akshaya Tritiya 2025 Date)
बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 31 मिनट से
तृतीया तिथि समाप्त- 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट
अक्षय तृतीया 2025 की तिथि- उदया तिथि के अनुसार, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।

इस साल अक्षय तृतीया पर काफी दुर्लभ राजयोगों का निर्माण हो रहा है। इसके साथ-साथ आज रोहिणी नक्षत्र के साथ-साथ बुधवार का दिन है। ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा संयोग करीब 17 साल के बाद बन रहा है। ऐसे में कई राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है।

आज अक्षय तृतीया के मौके पर दुर्लभ अक्षय योग बना है, जो करीब 24 साल के बाद बन रहा है। ऐसा दुर्लभ योग साल 2001 में अक्षय तृतीया के दिन बना था। इस शुभ योग में किसी भी काम को करने से अवश्य सफलता हासिल होगी।

Share with your Friends

Related Posts