Home देश-दुनिया पवन खेड़ा ने पूछा- BSF जवान की वापसी के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार ?

पवन खेड़ा ने पूछा- BSF जवान की वापसी के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार ?

by admin

नईदिल्ली(ए)। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह BSF के जवान पूर्णम साहू को पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत से सुरक्षित वापसी के लिए क्या कदम उठा रही है। पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर BSF की 182वीं बटालियन में तैनात पूर्णम साहू को बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम साहू को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए आज छह दिन हो चुके हैं। उनके परिवार की बेचैनी हर दिन बढ़ रही है, उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।” उन्होंने कहा, ‘‘हम जानना चाहते हैं कि सरकार पूर्णम साहू की सुरक्षित वापसी के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है?”
Share with your Friends

Related Posts