Home देश-दुनिया प्यार की सजा मौत: गला घोंटा, धड़ से अलग कर दिया सिर… 8 दिन तक सेप्टिक टैंक में छुपाकर रखा शव

प्यार की सजा मौत: गला घोंटा, धड़ से अलग कर दिया सिर… 8 दिन तक सेप्टिक टैंक में छुपाकर रखा शव

by admin

कोडरमा(ए)। झारखड़ के कोडरमा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने अपनी बहन को प्रेम प्रंसग के चलते मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य अपराध में पिता भी शामिल रहा, जिसने शव के सिर और बाएं हाथ को काटकर शरीर से अलग कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

2 फरवरी को भाई ज्योति कुमार ने बहन निभा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को 8 दिन तक घर के सेप्टिक टैंक में छुपाकर रखा। फिर दुर्गंध आने के बाद पिता मदन मोहन पांडे ने शव को नदी के किनारे रेत में दफना दिया। कुछ दिनों बाद जानवरों ने शव को खींचकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म
3 फरवरी को निभा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मामला संदिग्ध लगने के बाद जब पुलिस ने ज्योति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने ज्योति को हत्या के आरोप और पिता-बड़े भाई को साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बेटे ज्योति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है लेकिन पिता का कहना है कि मैं इस अपराध में शामिल नहीं हूं। मेरे छोटे बेटे ने हत्या कीहै।

पूरे गांव में आक्रोश का माहौल
हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शव के सिर और हाथ को धारदार हथियार से काटा गया है। पुलिस अभी भी निभा के सिर की तलाश कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बड़ी बेरहमीं के साथ हत्या की गई है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Share with your Friends

Related Posts