Home छत्तीसगढ़ ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता पर होगी अब ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति

by admin

कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और विशेष रूप से नशे की हालत में ड्यूटी करने जैसे गंभीर कदाचार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक क्रमांक 126 *अभिषेक लकड़ा* को तत्काल प्रभाव से *निलंबित* किया गया है।

दिनांक 30 अप्रैल 2025 को शहर भ्रमण के दौरान एक जागरूक नागरिक द्वारा यह सूचना दी गई कि एक आरक्षक शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेकर जांच कराई। तस्दीक में यह पुष्टि हुई कि आरक्षक अभिषेक लकड़ा, जो कि पुलिस लाइन में पदस्थ था, ड्यूटी के समय शराब के नशे में था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उक्त आरक्षक को निलंबित करने के साथ ही *विभागीय जांच* के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

श्री धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि *किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी के समय नशे की हालत में होना पूर्णत: अस्वीकार्य है।* यह न सिर्फ विभाग की साख को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगाता है।

उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि *कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई होगी।*

कबीरधाम पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी पुलिसकर्मी द्वारा नशे में ड्यूटी करने या अन्य प्रकार की अनुशासनहीनता का साक्षी बनता है, तो उसकी सूचना तत्काल निकटतम थाने या वरिष्ठ अधिकारियों को दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और हर सूचना पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई की जाएगी।

*यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है — जो पुलिस की वर्दी पहने हैं, उन्हें अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करना ही होगा। लापरवाही और लज्जास्पद आचरण के लिए अब कोई स्थान नहीं है।*

Share with your Friends

Related Posts