Home देश-दुनिया सुबह की चाय होगी महंगी, मदर डेयरी के बाद Amul ने ₹2 महंगा किया दूध, जानिए कब से लागू होगी नई कीमत

सुबह की चाय होगी महंगी, मदर डेयरी के बाद Amul ने ₹2 महंगा किया दूध, जानिए कब से लागू होगी नई कीमत

by admin

नईदिल्ली(ए)। मदर डेयरी के बाद अब आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड यानी अमूल ने दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं.  अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है. यह नई कीमत 1 मई 2025, सुबह से लागू हो जाएगी. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन, जो अमूल ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स बेचती है, उन्होंने ये फैसला लिया है. अमूल के मुताबिक अमूल गोल्ड के 500 मिली की कीमत ₹35 (पहले ₹33) होगी. इसके अलावा अमूल ताजा 500 मिली की कीमत ₹29 (पहले ₹27), अमूल स्टैंडर्ड 500 मिली की नई कीमत ₹32 (पहले ₹30) होगी. इसके अलावा अमूल बफेलो मिल्क 500 मिली   ₹38 (पहले ₹36) में मिलेगा. साथ ही अमूल गाय दूध 500 मिली ₹29 (पहले ₹27) का होगा. अमूल स्लिम एन ट्रिम 500 मिली की नई कीमत ₹26 (पहले ₹24) और अमूल चाय मजा/टी स्पेशल 500 मिली ₹33 (पहले ₹31) में उपलब्ध होगा.

मदर डेयरी ने मंगलवार को उपभोक्ताओं के लिए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की थी. यह नई कीमतें 30 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में प्रभावी हो गई हैं. मदर डेयरी का एक लीटर टोन्ड दूध 54 रुपए प्रति लीटर के बदले अब 56 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. आधा लीटर प्रीमियम फुल क्रीम दूध 38 रुपए के बदले अब 39 रुपए में मिलेगा. वहीं, एक लीटर फुल क्रीम दूध अब 68 के बदले 69 रुपए में मिलेगा. इसके साथ ही डबल टोन्ड एक लीटर दूध की कीमत 49 के बदले 51 रुपए हो गई है और गाय का दूध एक लीटर 57 के बदले 59 रुपए में मिलेगा.

 

Share with your Friends

Related Posts