Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के कल आएंगे नतीजे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा करते हुए कहा- इस बार भी भाजपा को मिलेगी सफलता

नगरीय निकाय चुनाव के कल आएंगे नतीजे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा करते हुए कहा- इस बार भी भाजपा को मिलेगी सफलता

by admin

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजा कल सामने आएगा। नतीजा सामने आने से पहले कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी जीत का दावा कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव को लेकर दावा किया की इस बार भी बीजेपी सफल रहेगी।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजा कल सामने आएगा। नतीजा सामने आने से पहले कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी जीत का दावा कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव को लेकर दावा किया की इस बार भी बीजेपी सफल रहेगी। उन्होंने नतीजों को लेकर कहा कि लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव की तरह ही इसमें भी बीजेपी को सफलता मिलेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 13 महीने में नगरीय निकाय क्षत्रों में विकास के अच्छे काम हुए है। जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है।

दरअसल, सीएम साय आज जशपुर दौरे के लिए रवाना हुए है। रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पांच साल तक ठगी गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस पार्टी पर जनता का भरोसा खत्म हो गया है।

Share with your Friends

Related Posts