![](https://ujjwalprabhat.in/wp-content/uploads/2025/02/IPS-NTPC-Fullpage-Hindi-ADD.jpg)
नईदिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का आह्वान किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत तथा विभिन्न वैश्विक मंचों और पहलों में अपने जुड़ाव को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई. अपनी व्यापक वार्ता के बाद, दोनों नेताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया कि वैश्विक एआई क्षेत्र सार्वजनिक हित में लाभकारी सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय परिणाम ला सके।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10-12 फरवरी 2025 के दौरान हुई फ्रांस यात्रा कई महत्वपूर्ण समझौतों और साझेदारियों के साथ संपन्न हुई. इस यात्रा ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत किया।
भारत और फ्रांस ने Artificial Intelligence (AI) के क्षेत्र में एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता AI अनुसंधान, नवाचार और डेटा सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त रूप से ‘इंडिया-फ्रांस इयर ऑफ इनोवेशन 2026’ का आधिकारिक लोगो लॉन्च किया. यह पहल दोनों देशों के वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
दोनों देशों ने Advanced Modular Reactors (AMRs) और Small Modular Reactors (SMRs) के क्षेत्र में साझेदारी स्थापित करने के लिए एक इरादे की घोषणा (Declaration of Intent) पर हस्ताक्षर किए।
भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) और फ्रांस के CEA (न्यूक्लियर एनर्जी और वैकल्पिक ऊर्जा आयोग) के बीच “Implementing Agreement” पर हस्ताक्षर हुए. इसके तहत भारत के Global Centre for Nuclear Energy Partnership (GCNEP) और फ्रांस के Institute for Nuclear Science and Technology (INSTN) के बीच अनुसंधान और प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा।
दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की और कहा कि पिछले 25 वर्षों में यह लगातार एक बहुआयामी संबंध के रूप में विकसित हुआ है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम फ्रांस के राष्ट्रपति विमान में पेरिस से मार्सिले पहुंचे और यहां द्विपक्षीय संबंधों तथा प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के पूरे दायरे पर चर्चा की. इसके बाद मार्सिले पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. दोनों नेताओं ने रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की. उन्होंने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की।
फ्रांसीसी स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर स्टेशन एफ में 10 भारतीय स्टार्टअप की मेजबानी के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए, जबकि उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टरों और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर साझेदारी की स्थापना पर आशय घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए।