Home देश-दुनिया चीन के 6th जेनरेशन लड़ाकू विमान को लेकर बोले CDS, कहा- इस तरह के प्लेटफॉर्म को देखना बहुत मुश्किल

चीन के 6th जेनरेशन लड़ाकू विमान को लेकर बोले CDS, कहा- इस तरह के प्लेटफॉर्म को देखना बहुत मुश्किल

by admin

नईदिल्ली(ए)। बेंगलुरु में चल रहे एरो इंडाया शो के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को चीन के लड़ाकू विमानों को लेकर पोल खोली है। चीन के 6th जनरेशन के विमानों को लेकर कहा है कि वे अभी भी विकास के चरण में हैं। चीन के छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान के दावों के बारे में उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में देख छठी के कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं और उनका व्यकिगत मानना है कि वे सभी अभी कुछ दूरी पर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा AMCA लड़ाकू विमान का प्रोग्राम चल रहा है। एरो इंडिया में रक्षा मंत्री ने उसे लांच किया। इस एरो इंडिया के दौरान जॉइंट प्रोडक्शन पर जोर दिया जा रहा है। ये एरो इंडिया और हमारे आत्मनिर्भर कार्यक्रम की सफलता को दिखाता है। जनरल अनिल चौहान ने बताया कि युद्ध का स्वरूप बदल रहा है, आने वाले दिनों में वॉर मल्टी डोमेन होगा, एआई का इस्तेमाल बढ़ेगा। हमने एक फ्यूचर वॉरफेयर कोर्स शुरू किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले वक्त की लड़ाई के लिए हमें आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ना होगा।

सीडीएस ने आगे बताया कि इन तकनीकों का प्रदर्शन देशों की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरल चौहान ने कहा कि 6th जनरेशन की क्षमता वाले इस तरह के प्लेटफॉर्म को देखना बहुत मुश्किल है। हम जिस बारे में बात कर रहे हैं, वह विमान के बाहरी दृश्य से है और वह भी कुछ सेकंड की क्लिप के साथ, जिससे आपको यह अंदाजा नहीं होगा कि यह छह पीढ़ी का विमान है।

उन्होंने कहा कि वास्तव में, बड़ी संख्या में देश छह पीढ़ी के कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं और मेरा व्यक्तिगत मानना है कि वे सभी कुछ दूरी पर हैं… लेकिन कुछ समय पहले हमने WS 10 या WS 15 इंजन की क्षमताओं के बारे में सुना था जो चीन के लिए 5वीं पीढ़ी के विमानों पर हैं।” कुछ समय पहले, हमने यह भी सुना था कि चीन अमेरिकी और ब्रिटिश वायु सेना के कई पूर्व पायलटों को काम पर रख रहा है। वे अपने अभ्यास और अपने सिस्टम को बेहतर बनाना चाहते थे, इसलिए वे बस यह दिखाते हैं कि वे अभी भी उस तरह के विकास के चरण में हैं। न केवल तकनीक के मामले में, बल्कि रणनीति के मामले में भी। इसलिए हम वहां हैं।

हमारे पास AMCA के लिए एक कार्यक्रम है जो 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, इसलिए यह कहीं न कहीं आगे की बात है। छठी पीढ़ी के विमानों के बारे में अपनी समझ बताते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा कि छठी पीढ़ी का विमान एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो मानव और मानव रहित दोनों तरह की टीमिंग कर सकता है।

Share with your Friends

Related Posts