Home छत्तीसगढ़ नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद

नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद

भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक पदार्थ बरामद

by admin

बीजापुर। बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, वहीं सुरक्षा बल के दो जवान घायल और दो जवान शहीद हुए हैं. घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजा गया है

⚫ मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ

⚫ मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है

⚫ मुठभेड़ में शहीद हुए 2 जवान

⚫ मुठभेड़ में अन्य 2 जवान घायल

⚫ दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसे हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए निकाला जाएगा

⚫ *अतिरिक्त बल को Re-enforcement के लिए भेजा गया

⚫ सर्च अभियान जारी है

⚫ विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी ।

Share with your Friends

Related Posts