Home देश-दुनिया अनुष्ठान पूर्वक खोले गए केदारनाथ मंदिर के कपाट: जयकारों से गूंज रहा धाम, जुटे हजारों श्रद्धालु

अनुष्ठान पूर्वक खोले गए केदारनाथ मंदिर के कपाट: जयकारों से गूंज रहा धाम, जुटे हजारों श्रद्धालु

by admin

रुद्रप्रयाग(ए)। आज शुक्रवार को सुबह सात बजे वृष लग्न में केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के पावन पल के साक्षी बने। मंदिर के कपाट खुलते ही केदारघाटी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। कपाट खुलने से कुछ ही देर पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केदारनाथ पहुंचे और कपाट खुलने के बाद दर्शन किए।

कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से सजाया गया है। वहीं, शासन, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात है।

उन्होंने बताया कि केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। वहीं, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि कपाट खुलने के बाद से दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

तुंगनाथ के कपाट आज खुलेंगे
तृतीय केदार तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मंदिर से अपने मंदिर तुंगनाथ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंच गई है। आज शुक्रवार को डोली अपने मंदिर पहुंचेगी जहां शुभ लग्न पर सुबह 10.15 बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।

बृहस्पतिवार को तुंगनाथ की भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा हुई। यहां से सुबह 10 बजे तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने भूतनाथ मंदिर की तीन परिक्रमा करने के बाद अपने मंदिर तुंगनाथ के लिए प्रस्थान किया। इसके बाद डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंची। इस मौके पर पूरा चोपता क्षेत्र बाबा तुंगनाथ के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर के प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 7 बजे डोली चोपता से प्रस्थान करेगी और चार किमी की पैदल दूरी तय कर सुबह 10 बजे मंदिर पहुंचेगी। कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है।

Share with your Friends

Related Posts