नईदिल्ली(ए)। दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में तेज हवाओं के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेत में बने एक कमरे पर भारी नीम का पेड़ गिर गया, जिससे कमरा ढह गया। कमरे में मौजूद एक महिला और 3 मासूम बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची राहत और बचाव टीम ने मलबे से सभी को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक अन्य व्यक्ति का इलाज जारी है।
Tragic accident: House collapsed due to falling of tree amid heavy storm and rain, woman and her three children died and one injured : पुलिस को सुबह 5:26 बजे इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी को जाफरपुर कला स्थित RTR अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

मरने वालों में 26 वर्षीय ज्योति, उनकी 3 संतानें, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं, इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के वक्त परिवार खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में मौजूद था, जो तेज हवाओं से गिरे पेड़ के नीचे आकर ढह गया। परिवार का एकमात्र बचा सदस्य अजय कुशवाह इस हादसे में घायल हुआ है। अजय मृतका ज्योति का पति है।अजय को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ घंटों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, गरज-चमक और बारिश की चेतावनी दी है।