बठिंडा(ए)। विवाह – शादियां या पार्टियां बिना डीजे के अधूरी समझी जाती हैं। डीजे के साथ कई जगहों पर शराब भी परोसी जाती है। इससे जुड़ी पंजाब के बठिंडा की पंचायत ने एक अनोखा ऐलान किया है। यहां पर अगर कोई बिना डीजे और शराब के शादी करता है तो उसे 21 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।
बठिंडा के बल्लो गांव के सरपंच अमरजीत कौर ने इस फैसले की जानकारी दी। उनका कहना है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शादियों में फिज़ूलखर्ची को रोका जाए। अक्सर यह देखने में आया है कि शादी में शराब की वजह से कई बार माहौल खराब हुआ है, इस वजह से कई बड़े- बड़े झगड़े झगड़े हो जाते है।
सरपंच ने कहा कि हम शादी समारोहों में अनावश्यक खर्चों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोगों को आर्थिक नुकसान न हो। उन्होंने बताया कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत यदि कोई परिवार शादी में शराब और डीजे का इस्तेमाल नहीं करेगा, तो उसे 21 हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह प्रस्ताव बल्लो गांव में लागू किया गया है, जहां की कुल आबादी करीब 5 हजार है।