नईदिल्ली (ए)। जम्मू-कश्मीर में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। माता वैष्णो देवी के कटरा स्टेशन से लेकर श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को खासतौर पर कश्मीर की घाटियों में चलाने के लिए तैयार किया है। वर्तमान में रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) अंतिम निरीक्षण कर रहे हैं। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा।
ट्रैक का निरीक्षण और तैयारियां
सूत्रों के अनुसार, रेलवे ने दो दिन पहले ही इस रूट पर ट्रायल रन पूरा किया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद्र देशवाल ने कटरा से रियासी तक 16.5 किलोमीटर के ट्रैक का ट्राली निरीक्षण किया। इसके बाद स्पेशल ट्रेन के जरिए कटरा से रामबन के बनिहाल सेक्शन का भी निरीक्षण किया गया।
त्रिकुटा पर्वत की चुनौतीपूर्ण टनल
कटरा से श्रीनगर तक रेल रूट में सबसे मुश्किल और खास निर्माण 3.2 किलोमीटर लंबी टी-1 टनल का रहा। यह टनल मां वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत के नीचे बनी है। टनल में पानी के लगातार रिसाव की समस्या बड़ी चुनौती थी। हालांकि, रेलवे ने इस समस्या का समाधान कर टनल के दोनों ओर पानी के बहाव को मोड़ दिया है।
शेड्यूल और ट्रेन की विशेषताएं
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन केवल 3 घंटे 10 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी।
मेल एक्सप्रेस ट्रेन, जो सप्ताह के सभी दिन चलेगी, सुबह 9:50 पर कटरा से चलेगी और 1:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। वहीं, एक अन्य मेल एक्सप्रेस रोजाना दोपहर 3 बजे कटरा से प्रस्थान करेगी और शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
श्रीनगर से वापसी का समय
श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे कटरा के लिए रवाना होगी और दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी। वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर से प्रस्थान करेगी और 3:55 बजे कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी।
घाटी में रेल यात्रा का नया युग
कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन न केवल यात्रा समय को कम करेगा बल्कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। यात्रियों को इस तेज़ और सुविधाजनक रेल सेवा के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।