नई दिल्ली(ए)। भारतीय रेल मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि भारतीय रेलवे देश में सबसे ज्यादा खेल पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों वाला संगठन है। मंत्रालय के द्वारा प्रेस बयान में बताया गया कि 2024 में अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए 32 खिलाड़ियों में से 5 भारतीय रेलवे से हैं। बात अगर इन पांच खिलाड़ियों की करें तो इनमें ज्योति याराजी, अन्नू रानी, सलीमा टेटे, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अमन का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति से यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। साथ ही मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेलवे अब तक 183 अर्जुन, 28 पद्म श्री, 12 ध्यानचंद, 13 द्रोणाचार्य और 9 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार हासिल कर चुका है। यह किसी भी संगठन के लिए सबसे बड़ी संख्या है।
मंत्रालय ने आरएसपीबी को दिया श्रेय
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) को इसका श्रेय देते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह बोर्ड 1928 से देशभर में खेलों को बढ़ावा दे रहा है। हॉकी, एथलेटिक्स और टेनिस से शुरुआत करने वाला यह बोर्ड अब 29 खेलों को बढ़ावा देता है, जिनमें 18 व्यक्तिगत खेल और 11 टीम खेल शामिल हैं। बता दें कि आरएसपीबी 28 राष्ट्रीय खेल महासंघों और विश्व रेलवे खेल संघ (यूएसआईसी) से भी जुड़ा हुआ है।
नौकरी देकर खिलाड़ियों को समर्थन- मंत्रालय
इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेलवे ने नौकरी देकर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को समर्थन दिया है। वर्तमान में रेलवे में 9000 से अधिक खिलाड़ी कार्यरत हैं, जिनमें से करीब 3000 सक्रिय खिलाड़ी हैं। बयान में आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारतीय रेलवे के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। रेलवे ने देश में खेलों के विकास और खिलाड़ियों की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।