11
मुंगेली। जिला पुलिस मुंगेली द्वारा पूरे वर्ष के आपराधिक आंकड़ो का लेखा-जोखा आज प्रस्तुत किया गया वर्ष 2024 के आंकड़ों के प्रमुख बिंदु निम्नानुसार है –
*जिला पुलिस मुंगेली द्वारा पूरे वर्ष का लेखा-जोखा आज प्रस्तुत किया गया*, वर्ष 2024 के आंकड़ों के प्रमुख बिंदु निम्नानुसार है :-
1. जिला मुंगेली में वर्ष 2024 में पंजीबध्द अपराधों में वर्ष 2022 की तुलना में आंशिक कमी एवं वर्ष 2023 की तुलना में आंशिक वृद्धि हुई है।
2. वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में महिला संबंधी अपराधों में 29.24 प्रतिशत की कमी आयी है।
3. वर्ष 2023 मे संपत्ति संबंधी अपराधों 75 प्रकरण एवं वर्ष 2024 मे 93 प्रकरण दर्ज हुए है, इस प्रकार 2023 की तुलना में 2024 में आंशिक वृद्धि हुयी है तथा संपत्ति बरामदगी में कमी आयी है।
4. मादक पदार्थ वर्ष 2023 मे 08 प्रकरण एवं वर्ष 2024 मे 14 प्रकरण दर्ज हुए है, इस प्रकार 2023 की तुलना में 2024 में मादक पदार्थ की बिक्री एवं व्यवसाय पर की गयी कार्यवाही मे बढ़ोत्तरी हुयी है तथा नशीले पदार्थों गाँजा 78.284 किलोग्राम 46 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 1265 नग नशीली टेबलेट जप्त किया गया है।
5. जिला बनने के बाद पहली बार मादक पदार्थ के मामलों में सूचना तंत्र को मजबूत कर ब्राउन शुगर के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने में सफलता प्राप्त हुई है।
6. अवैध शराब के विरुद्ध वर्ष 2023 की 1176 प्रकरण में 2579.57 लीटर जप्ती की तुलना में वर्ष 2024 में 782 प्रकरण में 1928.55 हजार लीटर से अधिक के शराब की जप्ती कार्रवाई की गई है, जो गत वर्ष की तुलना कार्यवाही एवं जप्ती में कमी होना पाया गया है।
7. मोटरयान अधिनियम के तहत के तहत वर्ष 2023 मे 8020 प्रकरण जिसमे 3627100 रुपये की समन शुल्क की तुलना मे 2024 में 8448 प्रकरण जिसमे 2615600 रुपये की समन शुल्क वसूल कमी आयी है।
8. चुनावी वर्ष 2023 में 90 अभ्यासिक अपराधियों के के विरुद्ध धारा 110 के तहत की गई कार्रवाई की तुलना में वर्ष 2024 में 57 अभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
9. वर्ष 2023 में 413 गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई थी, जबकि वर्ष 2024 में 443 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया है। गत वर्षों की तुलना मे वर्ष 2024 मे गुम इंसानों की बरामदगी मे 7.26 प्रतिशत अधिक सफलता प्राप्त हुई है।
10. जिले में निवासरत बदमाशों की अपराधी गतिविधियों एवं बदमाशों के प्रति लोगों में व्याप्त भय में कमी लाने हेतु वर्ष 2024 में 04 बदमाशों की गुंडा फाइल खोला गया है एवं 03 व्यक्तियों के जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया। 01 व्यक्ति को जिला बदर किया गया।
11. एक्सीडेंट प्रोन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर साइन बोर्ड आदि लगाये गये है। हिट एण्ड रन के वर्ष 2023 मे 19 प्रकरणों की तुलना मे वर्ष 2024 मे 11 प्रकरण दर्ज हुए, इस प्रकार वर्ष 2024 मे वर्ष 2023 की तुलना मे 42.105 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आयी है, वर्ष 2024 मे कुल 11 प्रकरण मे से 01 प्रकरण मे सक्षम प्राधिकारी को मूववजा हेतु भेजी गयी, जो लंबित है।
12. इसी प्रकार वर्ष 2024 में महिला, बाल अपराध एवं एससी/एसटी एक्ट के पंजीबद्ध 75 प्रकरण में से 75 प्रकरण में पीड़ित पक्ष को राहत राशि हेतु प्रतिवेदन सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया है, जिसमें से 11 प्रकरण में 1820000/- रूपए पीड़ित पक्ष को प्रदान किया गया है। जो की गत वर्ष की तुलना मे काफी अधिक है।
13. जिला मुंगेली मे वर्ष 2024 मे जनता विरुद्ध जनता प्राप्त शिकायतों का निराकरण का प्रतिशत 80.63 रहा।
14. थाना लोरमी क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही दिनांक 22.07.2024 को लोरमी शहर में अर्धविक्षिप्त व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से मामले में मर्ग क्रमांक 52/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जिस पर डॉक्टर के शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट पर सिर में चोट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया। जिसमें अपराध क्रमांक 276/2024 धारा 103 (1) बी. एन. एस. हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी करते हुये सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर अज्ञात आरोपी का पता कर विधि से संघर्षरत् बालक द्वारा लकड़ी के बत्ता एवं ईंट से मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कारित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल किया गया है।
15. थाना लोरमी क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही :- प्रार्थी रिटायर्ड बीएमओ डॉ. दीपक लॉज को डिजिटल अरेस्ट के दौरान आरोपियों द्वारा डराया गया कि आपके द्वारा जो पार्सल दुबई भेजने के लिये मुंबई भेजा गया है उसमें आर्मी का ड्रेस, आई कार्ड्स एवं प्रतिबंधित ड्रग्स पाया गया है इसलिये आपको डिजिटल अरेसट किया जाता है। इस प्रकार भयादोहन कर लगातार कॉल में उपलब्ध रहने एवं फोन डिस्कनेक्ट न करने की धमकी देकर बैंक खाते में उपलब्ध रकम में से 7 लाख 36 हजार रूपये एक्सिस बैंक के खाते में आर. टी.जी.एस. के माध्यम से ट्रांसफर कराया किया गया। इस घटना में थाना लोरमी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 314/2024 धारा 318 (4) बी.एन.एस., 66 (डी) आई.टी. एक्ट दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर विवेचना क्रम में बैंक डिटेल एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर केरल रवाना हुई केरल के संभावित स्थानों पर मुंगेली पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ लेकर दबिश दी गई। 24 घण्टे के भीतर टीम को केरल के मल्लपुरम जिले के चेरूकापल्ली वेल्लुवागड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर प्रकरण का निकाल किया गया।
16. थाना जरहागांव क्षेत्रांतर्गत दिनांक 19.12.2024 को मंदबुद्धि (अर्थ विक्षिप्त) मुकबधिर नहाने के लिये जिसे 03 लड़के मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम अमलीकापा खार में ले जाकर दैहिक शोषण (बलात्कार) किये हैं और अपने मोबाईल के कैमरे से वीडियो/फोटो खींचे हैं, प्रकरण में अपराध क्रमांक 207/2024 धारा 137(2), 140(4), 64(2) (K), 70 बी.एन.एस. कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुये डॉक्टर से पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आरोपियान राजू टण्डन, बिरिज रात्रे, जलेश रात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
17. जिला गठन के पश्चात् नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें साइबर सेल एवं थाना जरहागांव पुलिस द्वारा एक अर्टिगा गाड़ी में 46 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 9 लाख 20 हजार रूपये जप्त कर कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
18. दिनांक 23.09.2024 को अवैध कबाड़ का कारोबार करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। मुंगेली एवं जरहागांव क्षेत्र में अवैध कबाड़ का कार्य करने वाले कारोबारियों यासिन खान एवं असगर उर्फ पप्पू के संबंध में प्राप्त मुखबीर की सूचना पर गवाहों के समक्ष आवश्यक तैयारी के कारोबार स्थल बरेला थाना जरहागांव एवं मुंगेली के रायपुर रोड में टीम तैयार कर रेड किया गया। बरेला थाना जरहागांव में तीन अलग अलग वाहनों में भरा पुराना लोहा, एंगल, टीन शेड, छड़, जुमला वजनी करीब 06 टन कीमती करीब 320000 रूपये एवं थाना कोतवाली क्षेत्र के रायपुर रोड स्थित कबाड़ दुकान से एक वाहन से एक वाहन में भरा हुआ पुराना लोहा, एंगल टीन शेड, छड़, जुमला वजनी करीब 03 टन कीमती करीब 120000 रूपये का कबाड़ जप्त किया गया। यासिन खान पिता अब्दुल हनीप निवासी तखतपुर के बरेला स्थित एवं असगर उर्फ पप्पू निवासी मुंगेली के कबाड़ गोदाम को विधिवत पंचनामा बनाकर सील किया गया है।
19. धान खरीदी में फर्जीवाड़ा व अनियमितता पाये जाने पर 05 अलग-अलग थान खरीदी केन्द्र प्रभारियों पर मुंगेली पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थानों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर 05 प्रकरणों में कुल 5955 क्विंटल धान जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 69 लाख रूपये है, का फर्जीवाड़ा कर शासन को आर्थिक क्षति व नुकसान पहुंचाने करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
20. थाना सरगांव क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही भीख मांगने का दिखावा कर चोरी करने वाली महिला गैंग पर कार्यवाही, प्रार्थी की दुकान पर भीख मांगने आयी महिलाओं ने ताली बजाकर भीख मांगने का दिखावा कर पीठ, गले को छूते हुए प्रार्थी के गले से 2 तोला सोने की चौन जिसकी कीमत 1 लाख 23 हजार रूपये को निकाल लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुंगेली पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर 4 महिलओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया।
21. थाना जरहागांव क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही :- काला साया का भय दिखाकर पूजा-पाठ के नाम पर ठगी करने वालों पर कार्यवाही, साधू के वेष में आये ठगों द्वारा प्रार्थी के घर में काला साया होने का भय दिखाकर पूजा-पाठ से विपत्ति दूर करने का झांसा देकर सोने-चांदी के जेवर एवं 70,000 रूपये नगदी की ठगी की गयी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुंगेली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठग गिरोह के सदस्यों को माल-मशरूका समेत 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
22. दिनांक 23.09.2024 को अवैध कबाड़ का कारोबार करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। मुंगेली एवं जरहागांव क्षेत्र में अवैध कबाड़ का कार्य करने वाले कारोबारियों यासिन खान एवं असगर उर्फ पप्पू के संबंध में प्राप्त मुखबीर की सूचना पर गवाहों के समक्ष आवश्यक तैयारी के कारोबार स्थल बरेला थाना जरहागांव एवं मुंगेली के रायपुर रोड में टीम तैयार कर रेड किया गया। बरेला थाना जरहागांव में तीन अलग अलग वाहनों में भरा पुराना लोहा, एंगल, टीन शेड, छड़, जुमला वजनी करीब 06 टन कीमती करीब 320000 रूपये एवं थाना कोतवाली क्षेत्र के रायपुर रोड स्थित कबाड़ दुकान से एक वाहन से एक वाहन में भरा हुआ पुराना लोहा, एंगल टीन शेड, छड़, जुमला वजनी करीब 03 टन कीमती करीब 120000 रूपये का कबाड़ जप्त किया गया। यासिन खान पिता अब्दुल हनीप निवासी तखतपुर के बरेला स्थित एवं असगर उर्फ पप्पू निवासी मुंगेली के कबाड़ गोदाम को विधिवत पंचनामा बनाकर विधिवत् सील कराया गया है।
23. दिनांक 20-09-2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनगांव के पास पिकप वाहन में मवेशियों को कुरतापूर्वक भरकर बंटी पाटले उर्फ शैलेन्द्र पाटले पिता शत्रुहन पाटले उम्र 33 साल निवासी पेंडाराकापा एवं शिवा धुव्र पिता गोवर्धन ध्रुव उम्र 20 वर्ष निवासी नेवासपुर जो वाहन के अंदर क्रुरतापूर्वक भरकर 03 नग गाय, 03 नग बछडा, कुल 06 नग मवेशी भरकर कत्ल खाना ले जा रहे थे आरोपियों से 03 नग गाय, 03 नग बछडा, कुल 06 नग मवेशियों किमती करीब 12 हजार रूपये एवं मौके से पीकप वाहन को जप्त अपराध कमांक 361/24 धारा 4,6,10, कृषक पशु परि. अधि 2024 पशुओं के प्रति कुरता अधि. 1960 की धारा 11 (1) (घ) कायम कर पशुओं को सुरक्षित गौशाला में रखा गया। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।