Home देश-दुनिया सिर्फ दिल्ली ही नहीं अन्य शहरों के प्रदूषण को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट चिंतित, 19 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

सिर्फ दिल्ली ही नहीं अन्य शहरों के प्रदूषण को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट चिंतित, 19 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

by admin
नई दिल्ली(ए)। दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई का दायरा बढ़ा दिया है। कोर्ट ने सोमवार को कहा कि प्रदूषण देश व्यापी समस्या है, इसलिए वह दिल्ली एनसीआर के अलावा अन्य शहरों के प्रदूषण पर भी सुनवाई की जाएगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में स्थिति है इसलिए कोर्ट की चिंता सिर्फ दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण को लेकर है। 

वायु प्रदूषण के मामले में सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति अभय एस ओका की अध्यक्षता वाली पीठ ने इन टिप्पणियों के साथ केंद्र सरकार से देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के बारे में जानकारी मांगी है। पीठ ने कहा कि वह देश भर में प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करेगा और ये सुनवाई चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।
न्यायमित्र वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने कहा कि पराली जलने का मामला अब पूरे देश में फैल गया है जो कि प्रदूषण का कारण है।कमिश्नर नियुक्त वकील ने भी बताया कि उसने दौरे के दौरान पाया कि दिल्ली एनसीआर का दायरा जहां समाप्त हो रहा है वहां प्रदूषण किया जा रहा है और वहां का धुंआ ही प्रदूषण करता है। कोर्ट ने कहा कि 19 दिसंबर को जब वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई होगी तो अन्य शहरों के प्रदूषण पर भी विचार होगा। दूसरे शहरों में भी एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन जैसी व्यवस्था की जा सकती है। 

कोर्ट ने मुख्य सचिव को अगली सुनवाई पर वीसी में मौजूद रहने का दिया आदेश

सोमवार को कोर्ट ने कचरा प्रबंधन के मामले में दिल्ली सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे पर असंतोष जताया। कहा कि इसमें कोर्ट के गत 11 नवंबर के ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के अनुपालन की बात नहीं है। हलफनामे में तो बेसिक आंकड़ा भी नहीं दिया गया है कि प्रति दिन कितना कचरा निकलता है। मामले को 19 दिसंबर को सुनवाई पर लगाते हुए पीठ ने कहा कि अगली तारीख पर दिल्ली के मुख्य सचिव वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में मौजूद रहेंगे।

Share with your Friends

Related Posts