Home फीचर्ड राशिफल 11 दिसंबर : मेष मिथुन तुला राशि के लिए भाग्यशाली दिन, पाएंगे प्रत्युति योग से लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल

राशिफल 11 दिसंबर : मेष मिथुन तुला राशि के लिए भाग्यशाली दिन, पाएंगे प्रत्युति योग से लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल

by admin

Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल यानि 11 दिसंबर 2024, बुधवार का भविष्यफल विशेष है. देश के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास से जानते हैं आपका दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal).

मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन कोई नया कार्य प्लान कर सकते हैं. सेहत में गिरावट महसूस होगी. किसी कार्य विशेष के लिए लंबी यात्रा पर जाने का योग बन सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी. परिवार में आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई पड़ेगी.

वृषभ राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
आज के दिन जीवन में कोई विशेष निर्णय ले सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नया सत्र शुरू कर सकते हैं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक मदद मिलेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. परिवार में लोग आपको मान सम्मान देंगे. पत्नी से मधुर संबंध होंगे.

मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन महत्वपूर्ण है. कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. परिवार के लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. व्यापार में नई साझेदारी होगी. कोई नया बड़ा काम मिल सकता है. नौकरी में अधिकारी वर्ग आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे.

कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन महत्वपूर्ण है. कोई बड़ा निर्णय कार्य क्षेत्र में ले सकते हैं. इसका सकारात्मक असर आपकी और परिवार की जिंदगी पर पड़ेगा.आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, परंतु कार्य क्षेत्र में अपने मित्रों सहयोगी वर्ग का आर्थिक सहयोग मिलेगा.

सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. जिस खास काम के बारे में पिछले दिनों सोच रहे हैं, वो पूरा होगा. कोर्ट केस में जीत मिलेगी. दिखेगी व्यापार व्यवसाय में आर्थिक लाभ मिलेगा कुछ नए पार्टनर के साथ आज आप समझौता कर सकते है परिवार में माहौल अच्छा रहेगा.

कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन सफल रहेगा. नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आज सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी मदद आर्थिक तौर पर आज आपको मिल सकती है.

तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य ना होने से आप मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं आर्थिक स्थिति के कारण आपको किसी से मदद मांगना पड़ सकती है व्यापार-व्यवसाय में भी इस समय गिरावट महसूस होगी साथ ही परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है जिस कारण परिवार का माहौल खराब होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
आज का दिन आप नई संभावनाओं की खोज में लगे रहेंगे. व्यापार व्यवसाय में नया प्रयोग करने से पहले थोड़ा समय का इंतजार करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. परिवार के लोगों का सपोर्ट नहीं मिलेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है.

धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
आज मन अशांत रहेगा. मौसम के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. ऑफिस में अपने अधिकारी वर्ग से विवाद की स्थिति बन सकती है. इससे कार्य क्षेत्र में है परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
आज किसी विशेष काम से बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं. जिस काम के लिए सफलता मिलेगी. आज व्यापार-व्यवसाय में कोई बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका कार्य जो अधूरा पड़ा है, उसके पूरा होने से मन प्रसन्नता से भरा रहेगा. आप किसी परिचित से सहयोग मिलेगा. कार्य क्षेत्र में परिवर्तन के लिए बड़ा निर्णय ले सकते हैं. आगे चलकर इसका लाभ होगा. परिवार में चल रहे वाद विवाद के माहौल में परिवर्तन होगा.

मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
आप किसी काम को करने के लिए आतुर दिखाई देंगे, जिस कारण काम बिगड़ सकता है. आज आर्थिक नुकसान हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय में सहयोगियों से आर्थिक मदद मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में चली आ रही समस्या से आज आपको निजात मिलेगी.

Share with your Friends

Related Posts