Home छत्तीसगढ़ 17 से 20 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस

17 से 20 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस

by admin

रायपुर। (Durg-Chhapra Sarnath Express)। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल अंतर्गत प्रयागराज स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। अधोसंरचना से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से छूटने वाली दो ट्रेन भी शामिल है।

रेलवे के अनुसार 17 से 20 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार मार्ग होकर चलेगी। इसी तरह वापसी में 18 से 21 अक्टूबर तक छपरा से छूटने वाली सारनाथ एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग चलकर गंतव्य तक पहुंचेगी।

इसी तरह 17 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-अयोध्या मार्ग होकर चलेगी। वापसी में 19 अक्टूबर को यह ट्रेन इसी मार्ग से चलेगी।

हीराकुंड एक्सप्रेस का भोडवाल माजरी स्टेशन में अस्थायी ठहराव

भोडवाल माजरी में आयोजित होने वाले 77वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय निरंकारी संत समागम महोत्सव में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20808/20807 अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के भोडवाल माजरी स्टेशन में दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।

यह अस्थाई सुविधा 21 अक्टूबर से 21 नवंबर तक मिलेगी। अमृतसर- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भोडवाल माजरी स्टेशन 5:56 बजे पहुंचेगी और 5:58 बजे रवाना होगी। वापसी में विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस भोडवाल माजरी स्टेशन में 15:46 बजे पहुंचकर 15:48 बजे छूटेगी।

कोचुवेली व नेमोन स्टेशन का बदला नाम

दक्षिण रेलवे के कोचुवेली और नेमोन स्टेशन का नाम बदला गया है। इसके तहत कोचुवेली अब तिरुवनंतपुरम उत्तर व नेमोन स्टेशन तिरुवनंतपुरम साउथ के नाम से जाना जाएगा। बदला हुआ नाम रेलवे के आरक्षण सिस्टम में अपडेट कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह परेशानी न हो।

अब काटोल स्टेशन में ठहरेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18237/18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के काटोल रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया गया है। इसी तरह 11040/11039 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस का मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल अंतर्गत पुनतांबा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है।

यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए रहेगा। कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन में 23:07 बजे पहुंचकर 23:08 बजे रवाना होगी। वापसी में अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन में रात 12:01 बजे पहुंचकर 12:02 बजे छूटेगी।

इसी तरह छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस पुनतांबा रेलवे स्टेशन में 02:39 बजे पहुंचकर 02:40 बजे रवाना होगी। वापसी में गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का पुनतांबा रेलवे स्टेशन में 22:14 बजे पहुंचकर 22:15 बजे छूटेगी।

Share with your Friends

Related Posts