Home देश-दुनिया एक ही राशन कार्ड से मिलेंगे एक नहीं ये 8-8 फायदे, जानें काम की बात

एक ही राशन कार्ड से मिलेंगे एक नहीं ये 8-8 फायदे, जानें काम की बात

by admin

नई दिल्ली(ए)।  आम जनता के लिए भारत सरकार (Government of India) की तरफ से काफी योजनाएं चलाई जाती है। भारत में आज भी कई ऐसे लोग है जो सही से इलाज करवाने या अपने खाने की व्यवस्था कर पाए। ऐसे लोगों के लिए नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत भारत सरकार फ्री राशन मुहैया करवाती है। तो वहीं कई लोगों को बेहद कम कीमत पर सरकार राशन देती है।

इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी होता है। लेकिन राशन कार्ड पर कम कीमत पर या फिर फ्री राशन ही नहीं मिलता। बल्कि राशन कार्ड के जरिए ऐसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। राशन कार्ड पर आपको एक नहीं बल्कि 8 अलग-अलग फायदे मिलते है। आइए जानते है कौनसे है ये 8 फायदे और कौन उठा सकता है इनका लाभ।

राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधा

भारत में राशन कार्ड की शुरुआत काफी सालों पहले हुई थी। तब से लेकर अब तक भारत के हर राज्य में राशन कार्ड जारी किया जाता है। भारत सरकार राशन कार्ड के जरिए जरूरतमंद लोगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।

इन लोगों को मिलेगा लाभ

भारत में राशन कार्ड के कई प्रकार होते हैं, जो लोगों की जरूरत और उनकी इनकम के आधार पर बनाए जाते हैं। इसमें एक राशन कार्ड ऐसे भी होते हैं, जहां लोगों को आर्थिक फायदा और किसी योजना का लाभ नहीं मिलता। यह राशन कार्ड से पहचान साबित करने के लिए होते हैं। तो वहीं बाकी राशन कार्ड पर लोगों को अलग-अलग तरह के लाभ दिए जाते हैं।

राशन कार्ड के लिए सिर्फ भारतीय लोगों के लिए ही होता है। राशन कार्ड के लिए परिवार का मुखिया अप्लाई कर सकता है। अगर किसी के नाम पहले से राशन कार्ड है तो उसे लाभ नहीं दिया जाता। राशन कार्ड केंद्रीय खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता है और इसके बाद वेरिफिकेशन भी की जाती है। अगर आप वेरिफिकेशन में पात्र नहीं पाए जाते तो आपका राशन कार्ड कैंसिल किया सकता है।

Share with your Friends

Related Posts