Home देश-दुनिया अब इस नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर, केंद्र सरकार ने की नाम बदलने की घोषणा

अब इस नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर, केंद्र सरकार ने की नाम बदलने की घोषणा

by admin

नई दिल्ली (ए)।  केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर के नाम को बदलने का निर्णय लिया है। अब से यह शहर ‘श्री विजयपुरम’ के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने इस बदलाव की घोषणा की और कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के संकल्प से प्रेरित है।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्री विजयपुरम नाम हमारे स्वाधीनता संघर्ष और अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है। यह द्वीप हमारे देश की स्वतंत्रता और इतिहास में एक अद्वितीय स्थान रखता है।

उन्होंने आगे कहा, यह द्वीप चोल साम्राज्य के दौरान नौसेना अड्डे की भूमिका निभाता था और आज यह देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है। गृह मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष का स्थान रहा है।

Share with your Friends

Related Posts