Home देश-दुनिया गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, मेश्वो नदी में 10 लोग डूबे, 8 की मौत

गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, मेश्वो नदी में 10 लोग डूबे, 8 की मौत

by admin

गांधीनगर (ए)।  गुजरात की राजधानी गांधीनगर के देहगाम तहसील के वासणा सोगठी गांव के पास मेश्वो नदी में गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। शुक्रवार को गणपति विसर्जन के लिए नदी में पहुंचे 10 लोग डूब गए, जिनमें से 8 की मौत हो गई। बाकी 2 लोगों की तलाश जारी है।

यह घटना गणपति विसर्जन के दौरान गुजरात में डूबने की चौथी घटना है। पिछले छह दिनों में इस तरह के हादसों में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले पाटण में चार, नडियाद में दो और जूनागढ़ में एक युवक की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को वासणा सोगठी गांव से मेश्वो नदी पर विसर्जन के लिए पहुंचे युवक नदी के तट पर गणपति की मूर्तियों का विसर्जन कर रहे थे। विसर्जन के बाद कुछ युवक नदी के पास बने चेक डैम में नहाने लगे। तभी अचानक सभी 10 युवक डूबने लगे। अन्य युवकों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलने के बाद देहगाम नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय गोताखोर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। लगभग दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गोताखोरों ने 8 शव नदी से बाहर निकाले। इन शवों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, गोताखोर अन्य दो युवकों की तलाश कर रहे हैं।

Share with your Friends

Related Posts