Home देश-दुनिया ट्रंप समर्थित सुपर पैक को हर महीने सुपर पैक 45 मिलियन डॉलर देंगे एलन मस्क: रिपोर्ट्स

ट्रंप समर्थित सुपर पैक को हर महीने सुपर पैक 45 मिलियन डॉलर देंगे एलन मस्क: रिपोर्ट्स

by admin

वाशिंगटन(ए)। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिलियनेयर एलन मस्क ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप को चुनने पर केंद्रित सुपर पैक को हर महीने 45 मिलियन डॉलर देने की योजना बना रहे हैं। इस बात का दावा वाल स्ट्रीट जर्न ने अपनी रिपोर्ट में किया है।

वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेक अरबपति एलन मस्क ने अमेरिका पैक को दो दिन पहले ही काफी बड़ी राशि को दान कर दिया था। हालांकि, इलेक्शन फाइलिंग 15 जुलाई तक असली डोनेशन की राशि को चुनाव फाइलिंग में सार्वजनिक नहीं किया गया था। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा अज्ञात अकाउंट्स के जरिए किया गया है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल कहता है कि अगर एलन मस्क ने इस तरह का दान किया है, तो ये एक असाधारण दान है। ये वर्ष 2024 की साइकल का अब तक का सबसे बड़ा डोनेशन है, जिसमें बैंकर थॉमस मेलन के पड़पोते ने ट्रंप का समर्थन करने वाले सुपर पैक को 50 मिलियन डॉलर का दान दिया था। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि 30 जून तक यह दान नहीं दिया गया था।

Share with your Friends

Related Posts