नई दिल्ली (ए)। मोदी 3.0 कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण 23 जुलाई 2024 को पेश करने वाली है। इस बजट में सरकार हमारे देश के किसानों को एक बड़ा उपहार भेट कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार PM किसान सम्मान निधि के लिए बजटीय आवंटन को 30% से बढ़ाकर 80,000 करोड़ रुपए कर सकती है। आपको बता दें कि सरकार ने अंतरिम बजट में इस योजना के लिए 60,000 करोड़ रुपए तय किया था। अब तक हर किसान को सलाना 6, 000 रुपए का भत्ता सरकार के तरफ से दिया जाता है।
जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठकों के दौरान कृषि प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की थी, जिसके बाद यह राशि बढ़कर 8,000 रुपये प्रति किसान होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसान यूनियन के बद्री नारायण चौधरी ने कहा कि हमने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पीएम किसान के तहत आवंटन को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का अनुरोध किया है। देश के किसानों को वर्तमान में यह राशी तीन किस्त में जारी की जाती है। सूत्रों ने बताया कि पूर्ण बजट में युवाओं, महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रहेगा।