Home देश-दुनिया संबोधन के दौरान बोले नितिन गडकरी- ‘कांग्रेस वाली गलती न करे BJP’

संबोधन के दौरान बोले नितिन गडकरी- ‘कांग्रेस वाली गलती न करे BJP’

by admin

नई दिल्ली (ए)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी पार्टी बीजेपी को गोवा भाजपा कार्यकारिणी की बैठक संबोधित करते हुए एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस वाली गलती न करे BJP’। गडकरी ने बीजेपी को आगाह करते हुए पार्टी को कांग्रेस जैसी गलतियां न करने के लिए आगाह किया है। साथ ही गडकरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर हम वही करेंगो जो कांग्रेस करती है तो उनके जाने और हमारे आने का कोई मतलब नहीं है।

बता दें कि गडकरी ने ये सारी बातें गोवा में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में संबोधन के दौरान कीं। बैठक में उनके साथ गोवा राज्य यूनिट के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य नेता शामिल हुए। साथ ही उन्होंने इस भाषण में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की बात को भी याद किया। उनकी बात याद करते हुए बोले- “भाजपा एक अलग तरह की पार्टी है। आडवाणी जी कहा करते थे कि हम एक अलग पार्टी हैं। हमें समझना होगा कि हम अन्य पार्टियों से कितने अलग हैं।”

गडकरी ने इस बात पर भी दिया कि बीजेपी को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाना है और इसके लिए हमारे पास एक योजना होनी चाहिए।

Share with your Friends

Related Posts