नई दिल्ली(ए)। लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न होने के बाद चुनाव आयोग सोमवार को 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से लेकर मतगणना पर जानकारी दे सकता है। इसके पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों ने आयोग से अलग-अलग मांगें की।
‘इंडिया’ गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। विपक्षी नेताओं ने EVM के नतीजे घोषित होने से पहले पोस्टल बैलट के नतीजे घोषित करने का आग्रह किया। इंडिया गठबंधन ने कुल पांच मांगे रखीं है।