Home देश-दुनिया त्रिपुरा में रेमल चक्रवात को लेकर ऑरेंज अलर्ट, आंधी-तूफान, भारी बारिश और बिजली से मच सकती है तबाही

त्रिपुरा में रेमल चक्रवात को लेकर ऑरेंज अलर्ट, आंधी-तूफान, भारी बारिश और बिजली से मच सकती है तबाही

by admin

अगरतला(ए)। त्रिपुरा सरकार ने भारतीय मौसम विभाग की अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज हवाओं और तूफान की चेतावनी के बाद सभी आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 26 मई को दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, धलाई, सिपाहीजला और पश्चिम त्रिपुरा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। एहतियाती उपाय के रूप में इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि 7 मई को बिजली-आंधी, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाएं और भारी बारिश से दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, धलाई, सेपाहिजाला और पश्चिम त्रिपुरा जिले प्रभावित होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि 26 मई को दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, धलाई, सिपाहीजला और पश्चिम त्रिपुरा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। एहतियाती उपाय के रूप में इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts