भिलाई। जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा आगामी लोकसभा निवार्चन को दृष्टिगत रखते हुये अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध निगाह रखने एवं ठोस कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों का विक्रय करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु मुखबीर लगाये गये एवं संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखी गयी। इसी कम में सूचना प्राप्त हुयी कि देना बैंक के पीछे सडक नंबर 8 पीपल पेड के नीचे एवं बैकुण्ठ धाम मैदान मंच के पास छावनी में मोहम्मद अरमान नामक व्यक्ति द्वारा नशीली दवाई बेचने के लिये बैठा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लिये जाने पर आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित सैमफेक्स प्लस टेबलेट 328 नग कीमती 9840 रूपया एवं मोटर सायकल डिस्कवर कीमती 8000 रूपया कुल कीमती 17840 रूपया बरामद की गई। आरोपी के विरूद्ध थाना छावनी में नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू एवं थाना छावनी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
- थाना छावनी अप.क. 161/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट
- गिरफ्तार आरोपी – मोहम्मद अरमान राईन पिता मोहम्मद इमरान 33 वर्ष, अमर टेलर के पीछे शारदा पारा, किशन चौक के पास केम्प 2 भिलाई
- जप्त मशरूका -प्रतिबधित सैमफेक्स प्लस टेबलेट 328 नग कीमती 9840 रूपया एवं मोटर सायकल डिस्कवर कीमती 8000 रूपया कुल कीमती 17840.00 रूपया