पटना (ए)। पटना में मंगलवार को यात्रियों से लदी एक ऑटो एक क्रेन से टकरा गयी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो निर्माण कार्य में लगे क्रेन में ऑटो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. हादसा सुबह करीब पौने 4 बजे कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर हुआ है.मृतकों में रोहतास के उमेश कुमार भी शामिल हैं. जबकि मुकेश की पत्नी और दो बच्चों की मौत इस हादसे में हुई है. मरने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी है. सभी मृतकों का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैमिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार होकर सभी रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए रवाना हुए थे. ऑटो अहले सुबह मीठापुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था. ऑटो में यात्री भरे हुए थे. इसी दौरान रास्ते में मेट्रो निर्माण के लिए क्रेन से काम किया जा रहा था. ऑटो क्रेन के नजदीक पहुंचा और दोनों की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतकों में 3 पुरुष व 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. एक व्यक्ति के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. रोहतास, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के रहने वाले ये यात्री थे. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.
खबर अपडेट की जा रही है..