Home देश-दुनिया प्रियंका बोलीं-हमारे परिवार ने देश के लिए खून दिया:उत्तराखंड में कहा-ये हमारी देशभक्ति को समझ नहीं सकते, हम अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे

प्रियंका बोलीं-हमारे परिवार ने देश के लिए खून दिया:उत्तराखंड में कहा-ये हमारी देशभक्ति को समझ नहीं सकते, हम अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे

by admin

नई दिल्ली(ए)। Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तराखंड के रामनगर पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने रामनगर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं ने भी प्रियंका गांधी को फूल देकर उनका स्वागत किया. रामनगर के पीरुमदारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता से भारतीय जनता पार्टी को कोई विशेष प्रेम नहीं है, केवल दिखावे की बातें हैं. रामनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में आस्था का सबसे बड़ा प्रमाण ‘त्याग’ होता है. मैं शहादत और त्याग समझती हूं मैंने 19 साल की उम्र में अपने पिता के शव को अपनी मां के सामने रखा है. ये कितनी भी गालियां दे मेरे परिवार को, मेरे शहीद पिता का अपमान करें लेकिन हम चुप रहते हैं क्योंकि यह हमारी आस्था, संघर्ष और देशप्रेम को समझ नहीं सकते. वहीं प्रियंका ने कहा कि जिसे वे परिवारवाद कहते हैं, वह सेवाभाव है जो शहादत और देशभक्ति से प्रेरित है. उसे प्रधानमंत्री कभी नहीं समझ सकते. उसे वे लोग ही समझ सकते हैं, जिनके बेटों ने शहादत दी है या जो देश के प्रति शहादत का मोल समझते हैं.प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड से मेरा पुराना रिश्ता है, रामनगर से विशेष लगाव है. जब भी हमारे बच्चों की स्कूल में छुट्टियां होती हैं तो हम जिम कॉर्बेट घूमने आ जाते थे. मैं अपने बच्चों को जिम कॉर्बेट घूमने ले आती थी. उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके भाई उनके बच्चे व वह खुद दो वर्ष तक उत्तराखंड के देहरादून से पढ़ी हैं. इसके अलावा समय-समय पर अपने बच्चों के साथ कॉर्बेट पार्क भी आती रही हैं. यहां के जंगल में स्थित सिद्धबली मंदिर से भी उनकी 13 वर्ष की उम्र से विशेष आस्था है. इसलिए यहां आकर वह बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं

प्रियंका गांधी ने अग्निवीर योजना को देश की सेवा के लिए तैयारी करने वाले युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा बताया. उन्होंने कहा कि एक तरफ पेपर लीक जैसी घटनाओं ने युवाओं का मनोबल तोड़ा है तो वहीं बढ़ती बेरोजगारी ने प्रदेश के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारी शक्ति वाले बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जहां उत्तराखंड में अंकिता भंडारी जैसे जघन्य कांड के आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है. वहीं उन्नाव में एक लड़की को भी सड़क पर जिंदा जला दिया जाता है. मणिपुर में फौजी की बीवी के साथ बेशर्मी की हद पार करने वाला वीडियो बन जाता है लेकिन प्रधानमंत्री का मुंह नहीं खुलता.

Share with your Friends

Related Posts