भोपाल(ए)। दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ… अब ये कहावत सिर्फ कहने भर की रह गई है। तुअर (अरहर) दाल में महंगाई का तड़का लग गया है। एक सप्ताह में दाल के भाव 20 रुपये बढ़ गए हैं। सात अप्रैल को दाल के थोक भाव 142 रुपये प्रति किलो थे, जो अब 162 रुपये हो गए। वहीं, अच्छी गुणवत्ता की तुअर दाल 165 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रही है। राजधानी की फुटकर किराना दुकानों पर तुअर दाल 170 से 190 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है। दाल महंगी होने का सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है।
बता दें कि देश में इन दिनों तुअर की फसल होती है, इसके बाद भी दाम बढ़ने पर आश्चर्य भी हो रहा है। भोपाल व आसपास के क्षेत्रों में हर दिन 30 टन तुअर दाल की खपत है। खपत के अनुसार दाल बाजारों में आ भी रही है, लेकिन कंपनियों व थोक के बड़े व्यापारियों द्वारा दालों का भंडारण करना भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है। इसके अलावा इन दिनों लोग भी वर्ष भर के लिए घरों में दालों का भंडारण करते हैं। दरअसल अभी तक शासन की ओर से व्यापारियों के लिए दाल भंडारण क्षमता तय नहीं की गई है। ऐसे में प्रशासन की ओर से भी व्यापारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। व्यापारी आगामी दिनों में अच्छा लाभ कमाने के चलते दाल का भंडारण करते जा रहे हैं।