Home छत्तीसगढ़ आशिकी का आरोप लगाकर चाकू से किया हमला : जांच में जुटी पुलिस

आशिकी का आरोप लगाकर चाकू से किया हमला : जांच में जुटी पुलिस

by admin

बिलासपुर। सिरगिट्टी के नयापारा में दो लोगों ने युवक पर आशिकी करने का आरोप लगाकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सिरगिट्टी के नयापारा में रहने वाले रोहित विश्वकर्मा रोजी-मजदूरी करते हैं। बुधवार की शाम छह बजे वे लोको कालोनी स्थित शिव मंदिर के पास अकेले बैठे थे। इसी दौरान वहां पर मोहल्ले में रहने वाला युवक अपने दोस्त के साथ वहां पर आया। उसने अपनी बहन से मोबाइल पर बात करने से मना करते हुए गाली-गलौज की। इसका विरोध करने युवकों ने आशिकी उतार देने की बात कहते हुए रोहित पर चाकू से हमला कर दिया, साथ ही उसकी पिटाई की। चाकू के हमले से घायल ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Share with your Friends

Related Posts