Home देश-दुनिया मायावती नागपुर से चुनावी सभाओं का आज करेंगी श्रीगणेश, 14 अप्रैल को यूपी में होगी पहली रैली

मायावती नागपुर से चुनावी सभाओं का आज करेंगी श्रीगणेश, 14 अप्रैल को यूपी में होगी पहली रैली

by admin

लखनऊ(ए)। 18वीं लोकसभा के चुनाव मैदान में अकेले ही उतरने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार 11 अप्रैल से देशव्यापी चुनावी रैलियों का श्रीगणेश नागपुर से शुरू कर रही हैं। वह प्रदेश में भी लगभग 40 चुनावी रैलियां करेंगी। प्रदेश में पहली रैली 14 अप्रैल को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में होगी।

मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी और बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद छह अप्रैल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। गुरुवार को आकाश की मथुरा व आगरा में सभाएं हैं। वह 12 अप्रैल को चेन्नई में चुनावी रैली करेंगे।

नागपुर में मायावती की रैली आज

सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मायावती गुरुवार से पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां करने के लिए निकल रही हैं। उनकी 11 अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर के इन्दौरा क्षेत्र स्थित बेजोनबाग मैदान में चुनावी जनसभा है।

14 अप्रैल को यूपी में होंगी चुनाव जनसभाएं

12 अप्रैल को उनकी उत्तराखंड के हरिद्वार में जनसभा है। 14 अप्रैल से मायावती की उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभाएं होंगी। पहले दिन सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में रैली होगी। इसी तरह पहले चरण की सीटों पर 15 को रामपुर व मुरादाबाद, 16 को बिजनौर व नगीना की सभाएं करने के बाद मायावती की दूसरे राज्यों में रैलियां प्रस्तावित हैं। दूसरे चरण की सीटों के लिए मायावती 21 अप्रैल को अमरोहा व गाजियाबाद तथा 23 को मेरठ में रैली प्रस्तावित है।

मायावती के साथ अहम भूम‍िका में हैं भतीजे आकाश

गौरतलब है कि बसपा अबकी देशभर में किसी भी बड़े दल से गठबंधन किए बिना अबकी अकेले ही चुनाव लड़ रही है। मायावती के साथ अबकी उनके युवा भतीजे आकाश भी चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आकाश की 13 को हाथरस, 17 अप्रैल को सहारनपुर व कैराना में चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित हैं। इस बीच आकाश की दूसरे राज्यों में भी जनसभाएं होंगी।

Share with your Friends

Related Posts