Home देश-दुनिया ‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं ‘ बीजेपी ने 12 भाषाओं में जारी किया नया सॉन्ग

‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं ‘ बीजेपी ने 12 भाषाओं में जारी किया नया सॉन्ग

by admin

नई दिल्ली(ए)। लोकसभा चुनाव को लेकर देश के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तमाम राजनीतिक दल तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। इस बीच देश के सबसे बड़े सियासी दल भाजपा ने ‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ थीम पर 12 भाषाओं में एक नया गाना जारी किया है। इस गाने के जरिए बीजेपी मोदी सरकार द्वारा किए गए कामकाज और वादों को पूरा करने के दावे कर रही है। ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’के आधार पर पार्टी जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रही है।

भारत की बदलती तस्वीर को दिखाया

चुनाव प्रचार अभियान के तहत भाजपा ने बुधवार को नया गाना जारी किया है। इसे लेकर यह भी दावा किया है कि यह नया गाना पूरे देश की भावना को दर्शाता है। इस नए गाने में 2014 से पहले के हालात और नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की बदलती तस्वीर को दिखाया गया है।

 

Share with your Friends

Related Posts