Home छत्तीसगढ़ दो किमी तक दंडवत प्रणाम कर माता दंतेश्वरी का विधायक रिकेश ने किया दर्शन : चौधरी, नेताम और सवन्नी के साथ सामाजिक बैठक में हुए शामिल

दो किमी तक दंडवत प्रणाम कर माता दंतेश्वरी का विधायक रिकेश ने किया दर्शन : चौधरी, नेताम और सवन्नी के साथ सामाजिक बैठक में हुए शामिल

by admin
  • दो किमी तक दंडवत प्रणाम कर माता दंतेश्वरी का विधायक रिकेश ने किया दर्शन 
  • चौधरी, नेताम और सवन्नी के साथ सामाजिक बैठक में हुए शामिल

भिलाई नगर, 9 अप्रैल। आज से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ होने के साथ ही नया हिंदू वर्ष भी आरंभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि पर देवी दुर्गा पृथ्वी लोक आती हैं और अपने सभी भक्तों की हर एक मनोकामना को पूर्ण करती हैं। आज नवरात्रि के शुभारंभ अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दंतेवाड़ा पहुंच दो किलोमीटर तक माता को दंडवत प्रणाम करते हुए मातारानी के दर्शन किए। आपको बता दें कि दंतेश्‍वरी माता मंदिर बस्तर की सबसे सम्मानित देवी को समर्पित मंदिर है और 52 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि देवी सती का दांत यहां गिरा था, इसलिए यह क्षेत्र दंतेवाड़ा नाम से जाना जाता है।

माता दंतेश्वरी के दर्शन पश्चात विधायक रिकेश सेन ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, कृषि और एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी के साथ सामाजिक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान बूथ की मजबूती और शक्ति केन्द्र प्रभारियों संयोजकों व सह संयोजकों को बूथ पर काम करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। विधायक रिकेश सेन आज ही मध्यान्ह नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे तथा शाम को भिलाई में तीन दर्शन मंदिर के समीप चैत्र नवरात्र पर शहनाज अख्तर के भक्तिमय आयोजन में शामिल होंगे।

Share with your Friends

Related Posts