नई दिल्ली(ए)। List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 13वीं सूची जारी की है. गुरुवार (चार अप्रैल, 2024) की रात जारी की गई इस लिस्ट के जरिए तीन और प्रत्याशी घोषित किए गए. ये तीनों कैंडिडेट्स गुजरात के तीन लोकसभा क्षेत्रों (सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा) से उतारे गए हैं. पार्टी ने सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पोधियार को टिकट दिया है.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, जानें इसबार किसे और कहां से दिया टिकट@INCIndia @RahulGandhi #Kharge #CongressParty pic.twitter.com/ln0PaZIJTR
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) April 4, 2024
कांग्रेस अब तक कुल 235 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने इससे पहले 12 अलग-अलग सूचियों में 232 उम्मीदवार घोषित किए थे, जबकि देश में 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. आगे छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा और चार जून, 2024 को मतगणना होगी.
सीट और राज्य का नाम उम्मीदवार का नाम
सुरेंद्रनगर (गुजरात) रित्विक भाई मकवाना
जूनागढ़ (गुजरात) हीरा भाई जोटवा
वडोदरा (गुजरात) जसपाल सिंह पोधियार
झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. पार्टी ने अब तक राज्य की 14 सीट में से तीन सीट (खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग) के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. खूंटी से कालीचरण मुंडा को, लोहरदगा से सुखदेव भगत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कांग्रेस में शामिल हुए जे.पी पटेल को हजारीबाग सीट से टिकट दिया गया है.
…तो इस दिन आएगा कांग्रेस का चुनावी घोषणा-पत्र
कांग्रेस शुक्रवार (पांच अप्रैल, 2024) को आम चुनाव के लिए घोषणा-पत्र जारी करेगी. यह पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित रहेगा. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में इसे जारी करेंगे. अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, जानें इसबार किसे और कहां से दिया टिकट@INCIndia @RahulGandhi #Kharge #CongressParty pic.twitter.com/ln0PaZIJTR
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) April 4, 2024