नईदिल्ली (ए)। IPL 2024 Full Schedule With Venue: बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL 2024) के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. नए शेड्यूल के अनुसार अब सारे मैच भारत (IPL Matches in India) में ही होंगे. बता दें कि बीसीसीआई ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चलते आईपीएल के पूरे शेड्यूल (IPL Complete Schedule) का ऐलान नहीं किया था. कई दिनों से अटकलें चल रही थी कि लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के बाकी मैच भारत से बाहर आयोजित किए जा सकते हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने होली के दिन, सोमवार को इन अटकलों पर विराम लगा दिया और आईपीएल के कंप्लीट शेड्यूल का अनाउंसमेंट कर दिया.
चेपॉक में होगा फाइनल मुकाबला
इसके साथ ही फाइनल मैच के वेन्यू का पता भी चल गया है. बता दें कि इस बार के आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा इस स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला भी खेला जाएगा. वहीं पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना गया है. इसके पीछे का कारण आईपीएल सीजन 16 के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का होना है. बता दें कि इन दोनों टीमों के फाइनलिस्ट होने के चलते माना जा रहा था कि इस साल के आईपीएल का फाइनल मुकाबला इन्हीं दोनों टीम में से किसी एक के होम ग्राउंड पर होगा.
दूसरे शेड्यूल में भी पहला मैच CSK खेलेगी
बता दें इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले 17 दिनों का शेड्यूल जारी किया था. पिछले शेड्यूल के मुताबिक 7 अप्रैल तक लीग के कुल 21 मैच खेले जाने हैं. आज जारी हुए शेड्यूल में 8 अप्रैल से आगे के मैच की डिटेल है. बता दें कि पहले शेड्यूल के मुताबिक दूसरे शेड्यूल में भी पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ही खेलेगी. 8 अप्रैल का मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा.
जानें क्वालीफायर और फाइनल की डेट
आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर और लीग का फाइनल मुकाबला क्रमश: 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.