अजमेर(ए)। राजस्थान के अजमेर में आज तड़के साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं। ये हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर रात 1.04 बजे हुआ। साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, लेकिन वह टक्कर को रोक नहीं पाया। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी से टक्कर की वजह से इंजन समेत जनरल कोच की चार बोगियां पटरी से उत गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यात्रियों ने बताया कि जब वो सो रहे थे, तभी उन्होंने अचानक एक जोरदार आवाज सुनी। इसके बाद बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मालगाड़ी और साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई थी। इसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इसके बावजूद ट्रेन मालगाड़ी से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था की साबरमती आगरा केंट सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए। हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। ट्रेन ट्रैक से डिरेल होने के बाद पटरी से काफी दूर पहुंच गई। इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभों को नुकसान पहुंचा है। हादसे के काफी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव का काम शुरू किया। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेल प्रशासन ने हेल्प डेस्क नंबर 0145-2429642 जारी कर दिए हैं। लोग अपने परिजनों के बारे में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
अजमेर में बड़ा रेल हादसा: साबरमती-आगरा सुपरफास्ट की मालगाड़ी से टक्कर, 4 डिब्बे पटरी से उतरे; मची चीख-पुकार
132