58
रांची (ए)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च दो हजार चौबीस दिन शुक्रवार को टंडवा प्रखंड को दो बड़ी सौगात दिए।प्रखंड क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी ताप विद्युत परियोजना,शिवपुर साइडिंग के तीसरे लाईन का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से ऑनलाईन उद्घाटन किया।एनटीपीसी परियोजना के उड़ान स्टेडियम में सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जहां प्रधानमंत्री के संबोधन एवं टंडवा समेत विभिन्न जगहों का ऑनलाइन उद्घाटन का कार्यक्रम सीधा प्रसारण को देखा गया।नरेंद्र मोदी ने आज एनटीपीसी की नार्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना की यूनिट 01 जो 660 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाले ताप विद्युत परियोजना को राष्ट्र के पार्टी समर्पित किया। उक्त परियोजना झारखंड के चतरा जिले में स्थित इस परियोजना की कुल अनुमानित क्षमता 1980 मेगावाट है।यह देश का पहला सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट है जो इतने बड़े आकार के एयर कूल्ड कंडेनसर (एसीसी) के साथ तैयार किया गया है जो पारंपरिक वाटर-कूल्ड कंडेनसर की तुलना में पानी की खपत को 1/3 तक कम कर देता है।यह पिट-हेड परियोजना झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को उत्पादित अधिकांश बिजली की आपूर्ति करेगी जिससे देश के पूर्वी हिस्से के लिए किफायती लागत पर गुणवत्तापूर्ण बिजली की 24×7 उपलब्धता सुनिश्चित होगी।इस परियोजना के द्वारा क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा किया जा रहा है साथ ही एनटीपीसी नार्थ करणपुरा द्वारा शिक्षा,पेयजल,स्वच्छता,स्वास्थ् य और महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में विभिन्न सामुदायिक विकास की पहल की जा रही है।इस परियोजना ने आस-पास के क्षेत्रों में भौतिक बुनियादी ढांचे जैसे संपर्क सड़कें, जल निकासी, संचार, परिवहन सुविधाएं आदि और सामाजिक बुनियादी ढांचे जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली) की उपलब्धता में और ज़्यादा सुधार किया है।इस मौके पर एनटीपीसी के एचओडी स्वपेंदु पांडा,चतरा जिला उपायुक्त अब्बू इमरान, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, टंडवा एसडीपीओ प्रभात कुमार बरवार, टंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार दास,सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडे, टंडवा मुखिया पति सुभाष कुमार दास, कल्याणपुर पंचायत मुखिया महेश मुंडा, गाड़ीलौंग पंचायत मुखिया शबीदा खातून, विकास मालाकार रंजीत कुमार गुप्ता बबलू कुमार गुप्ता, एनटीपीसी से अनिल चावला, धीरज कुमार गुप्ता,समेत अन्य लोग उपस्थित थे।