नई दिल्ली (ए)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सप्ताह के अंत में मैसुरु का दौरा करेंगे। इस दौरान शाह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की बैठक सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है। पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विजयेंद्र ने कहा, ‘‘अमित शाह के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है। अब मिली जानकारी के अनुसार, वह 10 फरवरी की रात को दिल्ली से सीधे मैसुरु पहुंचेंगे।
11 फरवरी की सुबह वह चामुंडी पहाड़ियों की यात्रा करेंगे और वहां मंदिर में देवी चामुंडेश्वरी (मैसुरु की अधिष्ठात्री देवी) की पूजा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘शाम को वह सुत्तुरु जतरा (मेला) में भाग लेने के लिए सुत्तुरु में होंगे। हम भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित करने की भी योजना बना रहे हैं। इस संबंध में चर्चा की जा रही है।”
भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) ने गठबंधन किया है और कर्नाटक में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है। साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीट में से 26 पर जीत हासिल की थी, जिसमें मांड्या से पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय सुमलता अंबरीश भी शामिल थीं। कांग्रेस और जद (एस) ने एक-एक सीट हासिल की थी।