Home देश-दुनिया बजट से पहले जीएसटी पर मिली गुड न्यूज, जनवरी में 10.4 प्रतिशत बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

बजट से पहले जीएसटी पर मिली गुड न्यूज, जनवरी में 10.4 प्रतिशत बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

by admin

नई दिल्ली (ए)। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जनवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया। यह किसी महीने में अब तक का दूसरा बड़ा संग्रह है। चालू वित्त वर्ष में तीन महीने ऐसे रहे, जब संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपए या उससे अधिक रहा।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ”जनवरी 2024 में (31-01-2024 की शाम पांच बजे तक) जमा सकल जीएसटी राजस्व 1,72,129 करोड़ रुपए है, जो जनवरी 2023 में एकत्रित 1,55,922 करोड़ रुपए के राजस्व से 10.4 प्रतिशत अधिक है।”

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के दौरान कुल सकल जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़ा है। इन 10 महीनों में यह आंकड़ा एक साल पहले के 14.96 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 16.69 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक मासिक जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया था।

Share with your Friends

Related Posts