Home देश-दुनिया अवध में विराजेंगे आज श्रीराम, प्राण प्रतिष्ठा के समय आप घर पर करें ये काम

अवध में विराजेंगे आज श्रीराम, प्राण प्रतिष्ठा के समय आप घर पर करें ये काम

by admin
  • राम दरबार के पूजन से दूर होते हैं संकट
  • भगवान श्रीराम के पूजन से मिलता है मोक्ष

नईदिल्ली (ए)। Pran Pratishtha Puja Vidhi At Home : सालों से हर हिंदू को जिस दिन का इंतजार था, आज वह दिन आ गया है. आज अवध के राजा श्रीराम अपने बाल स्वरूप में अपनी जन्मस्थली अयोध्या में बने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इस ऐतिहासिक दिन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूरी अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इस उत्सव को मना रहा है और इस पावन अवसर का साक्षी होने जा रहा है.

प्रभु श्रीराम के मोक्ष प्रदाता माना गया है. भगवान श्रीहरि विष्णु के अवतार प्रभु श्रीराम का पूजन जीवन के सभी सुखों को प्रदान करता है. शास्त्रों के अनुसार श्रीराम के जप में लीन रहने वाले व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस कारण प्रभु श्रीराम को प्रसन्न करने का यह खास मौका है. अयोध्या रामलला के बाल स्वरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आप अपने घरों पर प्रभु का पूजन करके उनको प्रसन्न कर सकते हैं.

ऐसे करें पूजा की तैयारी

आज आपको प्रभु श्रीराम का पूजन ईशान कोण में करना है. ईशान कोण उत्तर और पूर्व दिशा के मध्य के भाग को कहा जाता है. इस कोण को शुभ कार्यों को करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिशा में पूजन के लिए मंदिर को स्थापित करें या फिर चौकी पर प्रभु श्रीराम दरबार के चित्र को स्थापित करें. इसके बाद मौली, सुपारी, कुमकुम, अक्षत, गंगाजल, तांबे के लोटे में जल, प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, देसी घी, धूपबत्ती, चंदन, फूल, फल,मिठाई, कपूर, घंटी, पूजा थाली, अगरबत्ती आदि रख लें.

ऐसे करें रामलला का पूजन

घर के मंदिर को साफ करें. वहां से पुरानी चीजों को हटा दें, इसके साथ ही देवी-देवताओं की तस्वीरों को भी साफ कर लें.

1- इस दिन पूजा के लिए नहाकर सबसे पहले साफ सुथरे वस्त्र पहनें. इसके बाद एक चौकी पर लाल वस्त्र को बिछाकर इस पर राम दरबार के चित्र का स्थापित करें.

2- प्रभु श्रीराम की पूजा प्रारंभ करने से पहले घी का दीपक, धूपबत्ती आदि जला लें. इसके बाद खुद को पवित्र करके, अपने गुरु और भगवान गणेश का ध्यान करें.

3- इसके बाद प्रभु हनुमान का पूजन करें, उनको लाल चोला अर्पित करें. मान्यता है कि हनुमान की पूजा के बिना प्रभु श्रीराम की कृपा प्राप्त नहीं होती है.

4- अगर आपके पास प्रभु श्रीराम की मूर्ति है तो उसका जल से अभिषेक करें. इसके साथ ही पंचामृत से भी उसका अभिषेक करें. सबसे अंत में साफ जल से प्रभु को स्नान कराएं.

5- इसके पश्चात प्रभु श्रीराम को फल, फूल, मिठाई और मेवों का भोग लगाएं. अब राम स्तुति करके पूजा आरंभ करें.

6- पूजा में आप राम रक्षास्त्रोत, रामचरितमानस का भी पाठ कर सकते हैं.

7- आज के दिन घर पर दीपक जलाकर दीपावली भी मनाएं.

घर पर आती है सुख और समृद्धि

प्रभु श्रीराम का पूजन शीघ्र फलदाई माना जाता है. इनके पूजन से जीवन के सभी कष्टों से निजात मिलता है. इसके साथ ही घर पर हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है. जिस घर में राम नाम का जाप होता है,वहां कभी नकारात्मक शक्तियां नहीं आती हैं. इसके साथ ही वहां पर धन का वास होता है. राम का पूजन मोक्ष प्रदान करता है.

Share with your Friends

Related Posts