Home देश-दुनिया ट्रेन के जनरल कोच में पांच बच्‍चों के साथ सफर कर रही थीं दो मह‍िलाएं, RPF हो हुआ शक; फ‍िर सामने आई हैरान करने वाली हकीकत

ट्रेन के जनरल कोच में पांच बच्‍चों के साथ सफर कर रही थीं दो मह‍िलाएं, RPF हो हुआ शक; फ‍िर सामने आई हैरान करने वाली हकीकत

by admin

प्रयागराज(ए)।  दो सगी बहनों ने मासूम का अपहरण किया। उसे कालका एक्सप्रेस से लेकर दिल्ली जा रही थी। सूचना आरपीएफ कंट्रोल रूम पहुंची तो प्रयागराज जंक्शन पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया। बच्चा भी सुरक्षित मिल गया है। घटना झारखंड के कोडरमा जिले से जुड़ी है। यहां के रहने वाले पांच साल के आर्यन को दोनों बहनों ने अपहृत किया था। योजना थी कि दिल्ली पहुंचने के बाद बच्चे के स्वजन से फिरौती मांगी जाय और अगर पैसे न मिले तो बच्चे को बेच दिया जाय। बच्चे को परिजनों के साथ झारखंड पुलिस को सूचना भेजी गई है। बुधवार को झारखंड पुलिस पहुंची तो बच्चे के साथ दोनों महिलाओं को भी उनके सुपुर्द किया गया।

आरपीएफ को म‍िल गई थी सूचना

आरपीएफ के कंट्रोल रूम में मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12311 कालका एक्सप्रेस के साधारण कोच में पांच साल के आर्यन कुमार उर्फ कारू को दो स्थानीय महिलाएं अगवा कर ले जा रही हैं। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में कालका एक्सप्रेस के प्रयागराज जंक्शन पर तलाशी ली गई। जनरल कोच में दो संदिग्ध महिलाएं पांच बच्चों के साथ बैठी थीं। सभी से पूछताछ शुरू हुई तो सब हड़बड़ा गए।

दोनों मह‍िलाओं को क‍िया ग‍िरफ्तार

आरपीएफ ने पूजा देवी पत्नी रोहित और उसकी बहन नेहा कुमारी निवासी आजाद मोहल्ला तिलैया जिला कोडरमा झारखंड को गिरफ्तार कर लिया। आर्यन के साथ मौजूद चार अन्य बच्चे पूजा देवी के ही थे, जिसके कारण इन पर कोई शक नहीं कर सका।

5 जनवरी को हुआ था बच्‍चे का अपहरण

आरपीएफ प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को बच्चे का अपहरण हुआ था। उसी दिन झारखंड में दर्ज मुकदमे के दौरान ही जब घटनास्थल का सीसीटीवी देखा गया तो पता चल गया था कि दोनों बहनों ने ही बच्चे का अपहरण किया है। हमें रात में सूचना मिली तो यहां उन्हें पकड़ा गया। झारखंड पुलिस आई थी और सभी को उनके सुपुर्द किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts