Home छत्तीसगढ़ जवान अरविंद एक्का की शहादत को मुख्यमंत्री ने किया नमन-कहा नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई दृढ़ता से जारी रहेगी

जवान अरविंद एक्का की शहादत को मुख्यमंत्री ने किया नमन-कहा नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई दृढ़ता से जारी रहेगी

by admin
  • जवान अरविंद एक्का की शहादत को मुख्यमंत्री ने किया नमन-कहा नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई दृढ़ता से जारी रहेगी

रायपुर, 18 जनवरी, 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शहीद प्रधान आरक्षक श्री अरविंद एक्का की शहादत पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 

श्री एक्का डीआरजी के जवान थे। बीजापुर के गंगालूर थाने में ग्राम कावड़गांव हिलोरी में नक्सलियों द्वारा किए ब्लास्ट के दौरान 29 दिसंबर को घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका देहावसान हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री एक्का ने अपने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है। राष्ट्र और हमारा प्रदेश उनके प्रति कृतज्ञ है। हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। नक्सलियों से लड़ाई हम दृढ़ता से जारी रखेंगे।

Share with your Friends

Related Posts