नई दिल्ली (ए)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज चौथा दिन है. नागालैंड में अपनी यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में आज विचारधारा की लड़ाई चल रही. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और RSS पर तीखा हमला बोला है. देश में विचारधारा की लड़ाई- राहुल
नागालैंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप लोगों का इतिहास काफी समृद्ध है लेकिन इस समय देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. RSS और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि इनके इशाकों पर देश की संस्कृतियों पर हमला की जा रही है.
BJP-RSS संस्कृति पर हमला कर रही- राहुल
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में इस वक्त विचारधारा की युद्ध चल रही है. BJP-RSS पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग देश की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां आते समय रास्ते में मुझे आपकी संस्कृति की झलक देखने मिली. इस यात्रा के जरिए हम संदेश देना चाहते हैं कि उत्तर पूर्व राज्य भी भारत के अन्य हिस्से जितने ही अहम हैं.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर आरोप
राहुल ने आगे कहा कि मुझे शर्म आती है कि पीएम मोदी ने 9 साल पहले नगा समुदाय से किए गए वादे को पूरा नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप समाधान नहीं कर सकते तो आपको झूठ बोलने की जरूरत नहीं है. हम यह जानते हैं कि आपके मुद्दे बेहद गंभीर हैं और आपको समाधान की आवश्यकता है. नागालैंड के लोगों को विश्वास में लिए बगैर और नागालैंड से बातचीत किए बिना, समाधान नहीं हो सकता.